डिजिटल सेफ़्टी का होना ज़रूरी हो गया है ताकि लोग ऑनलाइन होने वाले फ़्रॉड से, झूठी सूचनाओं से, फ़ेक न्यूज़ से बच सके।
Digital Safety है ज़रूरी..

Total Views :
200




हम डिजिटल युग में रह रहे हैं और ये ऐसा युग है जिसमें सूचना का आदान-प्रदान, बैंक में लेनदेन, बच्चों की ऑनलाइन क्लास, ऑफ़िस का ऑनलाइन काम समेत शोपिंग व पेमेंट भी डिजिटल माध्यम से की जाती है।
ऐसे में डिजिटल सेफ़्टी का होना ज़रूरी हो गया है ताकि लोग ऑनलाइन होने वाले फ़्रॉड से, झूठी सूचनाओं से, फ़ेक न्यूज़ से बच सके।