रोहतक की झंग कॉलोनी की Shri Ram Abacus & Handwriting Academy के कुशाग्र व हिमाद्रि का दुबई Abacus Olympiad में हुआ चयन।

Total Views : 264
Zoom In Zoom Out Read Later Print

प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल भी Shri Ram Abacus & Handwriting Academy के खाते में आया है।

National Abacus Olympiad  में छाए रोहतक की  "Shri Ram Abacus & Handwriting Academy” के छात्र । कुशाग्र व हिमाद्रि का दुबई Abacus Olympiad में हुआ चयन। 

रोहतक की झंग कॉलोनी की Shri Ram Abacus & Handwriting Academy के छात्रों ने दिल्ली में आयोजित National Abacus Championship में सफलता का परचम लहराया है।

प्रतियोगिता में दूसरे राज्यों के प्रतिभागी भी शामिल थे लेकिन Shri Ram Abacus & Handwriting Academy के सभी बच्चों ने सबसे ज़्यादा अवॉर्ड जीते । इस चैंपियनशिप में  विजेता रहे आयुष, आरुषि, असमी, अर्जुन, हिमाद्रि, काव्या, कुशाग्र, कैना, मायरा, पलक़, वेदान, विआन व युवराज ।

इतना ही नहीं प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल भी Shri Ram Abacus & Handwriting Academy के खाते में आया है। संचालिका सुमन कथूरिया को Abacus Olympic Association की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।


See More

Latest Photos