झुको नहीं, डरो नहीं, दबो नहीं
तू शक्ति का अवतार है





नारी तू ज्ञान है
शक्ति का अवतार है
उठो, चलो, आगे बढ़ो
किसी से भी तुम ना डरो॥
आँधी या तूफ़ाँ आए
अन्याय को सहो नहीं
जीवन पथ पर आगे बढ़ो
निश्चय कर अपनी तय जीत करो॥
झुको नहीं, डरो नहीं, दबो नहीं
जीवन के संघर्ष में
नारी तू ज्ञान है
शक्ति का अवतार है ॥
खुद की तुम पहचान बनो
खुद का तुम सम्मान करो
बाँध सिर पर जीत का ताज़
अपना तुम परमान दो
नारी तू ज्ञान है, शक्ति का अवतार है॥
सविता